Search

लोकसभा चुनाव : गिरिडीह एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान बूथों और इंटर स्टेट चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

  Giridih : लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बूथों का निरीक्षण किया. एसपी ने इंटर स्टेट चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. एसपी ने जिले के तीसरी प्रखंड में आने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बूथों और इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीएसपी सहित थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिये. एसपी ने थाना प्रभारी और डीएसपी को मतदान केंद्रों में सुरक्षा के साथ साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिये है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Giridih-2.gif"

alt="" width="600" height="400" />

छह विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा सीटें कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आती है

सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिन मतदान केंद्रों में कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे, ऐसे गांवों में स्थित मतदान केंद्रों में गिरिडीह पुलिस 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए गिरिडीह पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले की छह विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा सीटें कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आती है. इन चार विधानसभा सीटं में से तीन विधानसभा क्षेत्र बिहार के बॉर्डर से सटे हुए हैं. जो इलाका बिहार से सटा हुआ है वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इस इलाके में शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस के लिए हमेशा से ही चुनौती रही है. इस चुनौती को देखते हुए गिरिडीह प्रशासन अभी से ही अलर्ट मोड में है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp